Monday, June 3rd, 2024

कुश्ती सीरिज: विनेश फोगाट ने एक हफ्ते में जीता दूसरा गोल्ड

रोम
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने रोम में चल रही माटेओ पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरिज में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। शनिवार को 53 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मुकाबले में उन्होंने कनाडा की पहलवान डायना वीके को 4-0 से हराया। 26 वर्षीय विनेश ने हफ्ते भर के अंदर दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले यूक्रेनियन कुश्ती टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था।

इससे पहले भारत की स्टार पहलवान ने बाकी बचे दोनों बाउटों में अपने प्रतिद्वंद्वी को पूरी तरह से चित्त कर दिया। उन्होंने पहले मुकाबले में नंदिनी बाजीराव साओलखे को पटखनी देने के बाद सेमीफाइनल में कनाडा की लीघ स्टेवर्ट को महज 42 सेकंड में चित्त कर दिया। सेमीफाइनल से पहले दूसरे दौर में कजाखस्तान की तात्याना अखमेतोवा और तीसरे दौर में इक्वाडोर की लुइसा एलिजाबेथ चोट के कारण भारतीय पहलवान के खिलाफ रिंग में नहीं उतरी।

Source : Agency

आपकी राय

13 + 15 =

पाठको की राय